Hindi, asked by ranigargi, 6 months ago

साइकिल एक आंदोलन इस विषय पर अनुच्छेद लिखो can anyone help me please​

Answers

Answered by s1655vansh689
2

Answer:

साइकिल आंदोलन' से पुडुकोट्टई जिले की महिलाओं के जीवन में अनेक महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। अब उन्हें बस की लंबी कतारों में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती। इस आंदोलन में महिलाओं को आत्मविश्वास प्रदान किया है। अब वे पुरुषों पर निर्भर नहीं है। साइकिल के द्वारा अपने रोजगार एवं सामान का वितरण सहजतापूर्वक स्वयं कर लेती है। दूसरे स्थानों से सामान लाने का कार्य भी साइकिल के द्वारा स्वयं ही करने लगी। साइकिल चलाने से महिलाऐं विशेष प्रकार की आजादी महसूस करती हैं। प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाली लड़कियां एवं महिलाएं साइकिल का प्रयोग करके अपने जीवन स्तर को निखारने का प्रयास कर रहे हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions