Physics, asked by rinkuaditya34, 5 months ago

साइकिल में मडगार्ड क्यों लगाया जाता है कारण बताइए​

Answers

Answered by shishir303
9

¿ साइकिल में मडगार्ड क्यों लगाया जाता है कारण बताइए​ ?

➲ साइकिल में मडगार्ड इसलिए लगाए जाते हैं, क्योंकि अभिकेंद्रीय बल के कारण तेजी से घूमते साइकिल के पहिए कीचड़ के कण को ऊपर की ओर स्पर्श रेखीय दिशा में फेंकते रहते हैं, ऐसी स्थिति में चलती हुई साइकिल, या स्कूटर अथवा मोटरसाइकिल के पहिये यदि कीचड़ में से गुजरेंगे तो अभिकेंद्रीय बल के कारण कीचड़ को स्पर्श रेखीय गति में फेंकेंगे। ऐसी स्थिति में कीचड़ के कण साइकिल सवार या आसपास गुजर रहे लोगों के ऊपर गिर सकते हैं। साइकिल पर मडगार्ड लगाने से वह कीचड़ मडगार्ड द्वारा रोक लिया जाता है, जिससे साइकिल सवार आदि कीचड़ से गंदे नहीं होते।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions