साइकिल और पर्यावरण संरक्षण पर एक विज्ञापन तैयार कीजिए
Answers
Answer:
grid
SearchGo
Patrika
चुनाव 2021
वीडियो
इंडिया
Coronavirus
राज्य
मनोरंजन
खेल
विश्व
ऑटोमोबाइल
गैजेट
बिजनेस
एम्प्लॉई कॉर्नर
स्वास्थ्य
धर्म/ज्योतिष
शिक्षा
पत्रिकायन
रियल एस्टेट
मुद्दा
फैक्ट फाइंडर
शोक सन्देश
साइकिल चलाएं और पर्यावरण बचाएं
By: rishi jaiswal
|
Environment
साइकिल ही एक ऐसा वाहन है जो प्रदूषण नहीं फैलाता
ग्वालियर. पर्यावरण सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। बढ़ते वायु प्रदूषण, दूषित होते जल और घटते वन और जंगल के कारण आज पृथ्वी पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। आईटीएम यूनिवर्सिटी की एनसीसी व एनएसएस इकाइयों के स्टूडेंट्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस रैली में स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह रैली कटोराताल से शुरू होकर अचलेश्वर मंदिर, महाराज बाड़ा, कम्पू , आमखो, हाइकोर्ट, जयेंद्रगंज होती हुई वापस कटोराताल पर समाप्त हुई।
पर्यावरण के लिए बेस्ट
रैली के दौरान स्टूडेंट्स ने लोगों को जागरुक करते हुए यह संदेश दिया कि वे कम दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करें। साइकिल ही एक ऐसा वाहन है जो प्रदूषण नहीं फैलाता। पर्यावरण संरक्षक के उद्देश्य से प्रबंधन के स्टूडेंट्स और फैकल्टी हर शनिवार को संस्थान के परिसर में लगे छोटे-बड़े पेड़-पौधों को पानी देंगे। इस दौरान संस्थान के दोनों कैंपस में सकोरे रखवाए गए हैं। रैली में दीपक मोटवानी, कपिल कुमार, मनीष पाठक, विभु गुप्ता, डॉ.शिवओम सिंह आदि उपस्थित रहे।