Hindi, asked by palmoumitaapdj1983, 1 month ago

साइकिल या स्कूटर सीखते हुए आपको काफी चोट आ गई अतः 4 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by pd143577
7

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,

जयपुर राजस्थान

विषय – तीन दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा________ का/ की छात्र/छात्रा हूं मैं कल रात्रि से जबर से पीड़ित हूं। (अवकाश लेने का कारण) चिकित्सक ने उपचार के साथ साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम के लिए कहा है इसलिए मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।

अतः आप मुझे दिनांक_________ से__________ तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

नाम_____________

कक्षा_____________

दिनांक____________

Similar questions