Hindi, asked by PriyaVaghela7428, 10 months ago

साइकल की सवारी कहानी
में लेखक कोन्न सी 2 विद्यओ के बारे में बात करता है

Answers

Answered by RAthi21
2

hello!

_____

Answer:-⤵

______

भगवान ही जानता है कि जब मैं किसी को साइकिल की सवारी करते या हारमोनियम बजाते देखता हूँ तब मुझे अपने ऊपर कैसी दया आती है।

सोचता हूँ, भगवान ने ये दोनों विद्याएँ भी खूब बनाई हैं। एक से समय बचता है,

दूसरी से समय कटता है। मगर तमाशा देखिए, हमारे प्रारब्ध में कलियुग की ये दोनों विद्याएँ नहीं लिखी गईं। न साइकिल चला सकते हैं, न बाजा ही बजा सकते हैं।

पता नहीं, कब से यह धारणा हमारे मन में बैठ गई है कि हम सब कुछ कर सकते हैं, मगर ये दोनों काम नहीं कर सकते हैं।

___________________________

hope ot will help u!

Similar questions
Math, 5 months ago