Hindi, asked by ankitankitlodha, 6 months ago

साइलो किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
14

O साइलो किसे कहते हैं​?

‘साइलो’ अनाज भंडारण करने की एक नवीन और अत्याधुनिक तकनीक है, जिसको अपना कर अनाज भंडार करने की पारंपरिक क्षमता से अधिक अनाज भंडारण किया जा सकता है। साइलो स्टोरेज एक स्टील का ढांचा होता है, जिसमें चार बेलनाकार बड़े टैंक होते हैं। हर टैंक की क्षमता 12500 टन होती है। इन टैंकों में बिना बोरी के अनाज को लंबे समय तक भंडारित किया जा सकता है।

इस अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से अनाज की लोडिंग और अनलोडिंग में भी काफी लाभ होता है और रेलवे साइडिंग के जरिए अनाज की लोडिंग व अनलोडिंग की जाती है, जिससे लोडिंग अनलोडिंग में होने वाले अनाज के नुकसान में काफी कमी आती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions