Social Sciences, asked by aysha2589, 11 months ago

साइमन कमीशन को भारत छोड़ने को क्यों कहा गया?

Answers

Answered by Martin84
29

Answer:

साइमन कमीशन अंग्रेजों द्वारा बनाई गई एक प्रकार की नीति थी साइमन कमीशन को सर्वप्रथम जॉन साइमन ने लाया था

इस नीति का विरोध इस कुछ इस कारण हुआ

  1. इसमें कोई भी भारतीय सदस्य नहीं थे
  2. इसमें भारत को स्वराज्य देने की कोई घोषणा नहीं की गई थी

Answered by rajraaz85
1

Answer:

१९१९ में मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड कानून लागू किया गया। इस कानून में सुधार करने के लिए १९२७ मैं ब्रिटिश सरकार ने एक आयोग की स्थापना की। इस आयोग के अध्यक्ष थे सर जॉन सायमन।

यह आयोग भारतीय लोगों के लिए था लेकिन इस आयोग का एक भी सदस्य भारतीय व्यक्ति नहीं था। इस आयोग के सभी सदस्य ब्रिटिश नागरिक थे। इसलिए भारतीय लोगों का कहना था कि जो कानून हमारे लिए है, उसे बनाने का अधिकार भी हमारा है।

भारतीय लोगों का यह भी कहना था कि इस आयोग में भारतीय लोगों को शामिल करना चाहिए, लेकिन ब्रिटिश सरकार यह मानने को तैयार नहीं थी इस वजह से साइमन कमीशन का विरोध किया गया और उसे भारत छोड़ने को कहा गया।

Similar questions