* संजाल पूर्ण कीजिए:
2
आ घर में बिल्ली पालने के कारण
1------2------3-------4-----
Answers
Answer:
घर मे बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान होते हैं।दोस्तों घर के अंदर बिल्ली और कुत्ते पालना अब स्टेटस बन चुका है।बहुत सारे पैसे वाले लोग भी इन जानवरों को पालना पसंद करते हैं। यदि आप अमेरिका जैसे देश के अंदर देखोगे तो वहां के लोगों के पास कई सारे बिल्ली मिल जाएंगे । और वे अपनी पाली हुई बिल्ली को इंसानों की तरह ही घर मे रखते हैं।
मेरा एक दोस्त है जिसका नाम राजू है वे लोग भी एक सफेद बिल्ली को पाल रखा है।वह जब बहुत अधिक छोटी थी तो वे उसे लेकर आए थे । और उस वक्त वे उसे पिंजरे के अंदर रखा करते थे । अब तो वह बहुत बड़ी हो चुकी है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह उनके घर के अंदर इंसानों की तरह ही बिस्तर पर सोती है और इंसानों की तरह ही रहती है। वह किसी भी चीज कें अंदर अपना मुंह नहीं देती है। जब तक कि उसे खाने को कुछ ना दिया जाए । वह एक समझदार बिल्ली है।
यदि आप एक बिल्ली को या किसी दूसरे जानवर को पालते हैं और उसे चीजों को करना सीखाते हैं तो वह अपने आप ही चीजों को सीख जाते हैं और उसके बाद अपने आप ही अच्छे बन जाते हैं। इंसानों के बीच रहने की वजह से वह किसी भी इंसान से डरती नहीं है। खास कर उन से जिनको वह जानती है। इसके अलावा जब वह बाहर जाती है।तो हमेशा कुत्तों से बचकर रहती है । क्योंकि कुत्ते उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान
दोस्तों यहां पर हम बिल्ली पालने के दो प्रकार के फायदों के बारे मे बात करने वाले हैं।बिल्ली पालने के कुछ सामान्य लाभ होते हैं। इसके अलावा बिल्ली पालने के कुछ ज्योतिषय लाभ भी होते हैं। जिनके उपर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।