१) संजाल पूर्ण कीजिये | पंद्रह मिनटों के समय में लेखक | गुरुदेव के साथ यह करेंगे :
Answers
- your answer is in attachment..

Answer:
शायद सदस्य लॉजिक ने अपनी भूल मान ली हैं, तभी उनके कोई टिप्पणी/वक्तव्य आदि नहीं आये हैं। चाहे लिखित रूप से चौपाल पर या मन में ही सही। जो भूल या गलतियां थीं, उन्हें मैं अपने पूर्व संदेशों में लिख चुका हूं। हां यदि न मानी हों तो वे मुझे मेल कर अवश्य चर्चा कर सकते हैं। किन्तु हिन्दी विकी के लिये यही श्रेयस्कर और लाभदायक होगा कि हम सभी यहां मिलजुलकर स्वस्थ वातावरण बनाये रखें व परस्पर आक्षेप या आरोपों से यथासंभव बचें। अपनी मर्यादाएं बनाये रखें, व दिल खोलकर हिन्दी विकी को योगदान दें। इसलिये मैं मुनिता जी को भी प्रबंधक होने के नाते वापस उदार हृदयता का परिचय देते हुए योगदान जारी रखने का अनुरोध करता हूं।जिस प्रकार वे पूर्ण लगन और परिश्रम के संग यहां कार्यरत थीं, उसी प्रकार योगदान जारी रखकर अपने सान्निध्य से हिन्दी विकी को जिलाये रखने में सहयोग दें। किसी की भूल की क्षमायाचना मैं पूरे विकी की ओर से उनसे करता हूं। आज के हाल से यही लगता है, कि विकी उनका अभाव सह नहीं पायेगा। शायद पूर्णिमा जी को भी सही न लगे किसी दिन उन्हें यहां मुखपृष्ठ देखने पर आलेख का स्थान खाली या किसी पुराने लेख से भरा मिले। आलेख का जो कार्य मुनिता जी देख रही थीं, उसे उसी प्रकार या अधिक उत्साह से जारी रखें। हम सभी का सहयोग उनके साथ है।