३ सुजान भगत का लड़का क्यों मर गया ?
Answers
¿ सुजान भगत का लड़का क्यों मर गया ?
➲ प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ‘सुजान भगत’ में सुजान भगत का कोई लड़का नहीं मरा था। इस कहानी में सुजान भगत के दो लड़के थे जिनके नाम भोला और शंकर थे और दोनो कहानी में अंत तक जीवित पात्र के रूप दिखाये गयें है, इसलिये प्रश्न में लगती है। सुजान भगत के लड़कों के साथ सुजन भगत का विरोध हो गया था जिसके कारण उसने स्वयं अपने बल पर खेती करने का निर्णय लिया था।
रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित ‘बालगोबिन भगत’ कहानी मे बालगोबिन भगत का लड़का मरा था, जिसकी मृत्यु के उपरांत बालगोबिन भगत ने शोक नही उत्सव मनाया था, क्योंकि वह कबीरपंथ को मानते थे. और मृत्यु को उत्सव की तरह मनाते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
सुजान भगत का चरित्र चित्रण
https://brainly.in/question/17574054
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Explanation:
सुजान भगत के लड़कों के साथ सुजन भगत का विरोध हो गया था जिसके कारण उसने स्वयं अपने बल पर खेती करने का निर्णय लिया था। रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित 'बालगोबिन भगत' कहानी मे बालगोबिन भगत का लड़का मरा था, जिसकी मृत्यु के उपरांत बालगोबिन भगत ने शोक नही उत्सव मनाया था, क्योंकि वह कबीरपंथ को मानते थे.