Hindi, asked by routashutosh49, 2 months ago

संज्ञा के अंतर्गत किन किन नामों को सम्मिलित किया गया है​

Answers

Answered by gudiyaslgs
1

Answer:

please mark me as branlist

Answered by Bhawnadhanik29112000
1

Answer:

संज्ञा – व्याकरण का प्रमुख अंग है , आज हम विभिन्न स्तर के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर यह लेख लिखने जा रहे हैं। विद्यार्थियों के कठिनाई स्तर को ध्यान में रखकर यह लेख लिखा जा रहा है , आशा करते हैं यह लेख आपके शिक्षा में योगदान दे सकेगा , आपकी ज्ञानवर्धक मे सहयोगी बन सकेगी ।

१ मोहन नौवीं कक्षा में पढ़ता है

२ नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं ।

३ गीता पुस्तक पढ़ती है।

४ गंगा भारत की प्रमुख नदी है।

५ आलसी मनुष्य सदैव कष्ट पाते हैं।

Explanation:

किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , प्राणी , भाव , गुण , अवस्था या क्रिया के व्यापार अथवा नाम को संज्ञा कहते हैं।

इस के तीन भेद माने गए हैं –

१ व्यक्तिवाचक संज्ञा – राकेश , गीता , मुंबई , लाल किला आदि

२ जातिवाचक संज्ञा – वकील , मानव , कर्मचारी , बालक आदि

३ भाववाचक संज्ञा – सुंदरता , सफलता , बचपना आदि

व्यक्तिवाचक संज्ञा – जिन शब्दों के माध्यम से प्राणी स्थान वस्तु आदि के नाम का बोध होता है उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे – राम , श्याम , गंगा , यमुना , दिल्ली , मुंबई , कैलाश , महीना , त्यौहार आदि।

अन्य उदाहरण

व्यक्तियों के नाम – नरेंद्र , सुरेंद्र , गीता , सीता , मोहन , राधा आदि

स्थानों के नाम – दिल्ली, मुंबई , पटना , लंदन , अमेरिका , फ्रांस आदि

पुस्तक के नाम – गीता , रामायण , गोदान , पंचतंत्र , अकबर बीरबल आदि

पर्वत पहाड़ों के नाम – कैलाश, हिमालय , रॉकी , आदि

नदियों तथा समुद्रों के नाम – गंगा , यमुना , कावेरी , सतलुज , प्रशांत महासागर आदि

दिन महीने तथा त्योहार के नाम –  होली, दीपावली , सावन , भादो , सोमवार , रविवार आदि

उपर्युक्त दिए गए उदाहरण व्यक्तिवाचक संज्ञा के सर्वोत्तम उदाहरण है जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ सकते हैं।

जातिवाचक संज्ञा – Jaati vaachak sangya

जातिवाचक संज्ञा – जिन शब्दों से किसी एक व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान का बोध ना होकर , अपितु पूरे जाति अथवा समूह का बोध हो , वहां जातिवाचक संज्ञा माना जाता है।

जैसे – इमारत , विद्यार्थी , नेता , अध्यापक , केला , गाय आदि।

फल के नाम – अंगूर , सेब , केला , आम , संतरा आदि

फूलों के नाम – बेला , चमेली , गुलाब , गेंदा आदि

सब्जियों के नाम – मटर , गोभी , टमाटर , आलू , प्याज आदि

व्यक्तियों के नाम – अध्यापक , वकील , पुलिस , कलेक्टर आदि

भाववाचक संज्ञा – Bhav vaachak sangya

भाववाचक संज्ञा –  व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान के गुण – दोष , अवस्था , दशा , धर्म , आदि का बोध होता हो वहां भाववाचक संज्ञा माना जाता है।

जैसे – दया , क्रोध , बुढ़ापा , बचपना आदि।

गुण – दोष का वर्गीकरण – मित्रता , शत्रुता , प्रेम , बंधुत्व , इमानदारी आदि

अवस्था का वर्गीकरण – बचपना ,  जवानी , प्रभुता , परायापन आदि

 

Similar questions