संज्ञा के भेद का अर्थ
Answers
Answered by
1
Answer:
संज्ञा ( भेद, परिभाषा और उदहारण ) Sangya in Hindi Grammar. संज्ञा की परिभाषा:- किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। ... घोडा दौड़ रहा है = घोड़ा एक पशु का नाम है।
plz fllw me and mark brainiest
Answered by
1
संज्ञा के भेदों, उदाहरण सहित :)–
व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, विशेष स्थान और विशेष वस्तु के नाम का बोध होता ह ।
- जैसे – महात्मा गाँधी, सचिन तेंदुलकर, दिल्ली, गोवा, मुंबई, ताजमहल, लालकिलाz इत्यादि।
जातिवाचक संज्ञा
- जिस किसी एक शब्द से किसी सम्पूर्ण जाति का बोध हो ।
- जैसे – कार, मोबाइल, पहाड़, तालाब, पुरुष, स्त्री, गाय, शेर इत्यादि।
भाव वाचक संज्ञा
- जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के गुण, कर्म, दशा, अवस्था, भाव आदि का बोध कराएँ ।
- जैसे – ख़ुशी, क्रोध, भूख, प्यास, गरीबी, बुढ़ापा, जवानी, इत्यादि।
समुदायवाचक संज्ञा
- जो शब्द किसी एक जाति के सम्पूर्ण समूह या समुदाय का बोध कराता हैै।
- जैसे – सेना, सभा, कक्षा, झुण्ड, लकड़ी का गठ्ठा, गेंहूँ का ढ़ेर इत्यादि।
द्रव्यवाचक संज्ञा
- जो शब्द किसी पदार्थ, धातु या द्रव्य को दर्शाता है या उनका बोध कराता है ।
- जैसे – तेल, पानी, दूध, घी, लोहा, सोना, तांबा इत्यादि।
Similar questions