संज्ञा के भेदों का परिचय नाम सहित लिखिए
Answers
Answer:
Explanation:
संज्ञा के पांच प्रकार हैं १जातिवाचक संज्ञा
२वयकतिवाचक संज्ञा
३भाववाचक संज्ञा
४संखयावाचक संज्ञा
५दृव्यवाचक संज्ञा
जिस सबसे किसी विशेष व्यक्ति वस्तु या स्थान का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं|
जिस संज्ञा शब्द से किसी संपूर्ण जाति का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं|
जींस संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के गुण, दोष, दशा अवस्था आदि का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं|
जिन संज्ञा शब्दों से द्रव्य (पदार्थों) अथवा धातुओं के नाम का बोध होता है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं|
जिन शब्दों से वस्तु अथवा प्राणियों के समूह या समुदाय का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं|
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा सुजय, लाल किला, मुंबई, हिमालय, कावेरी नदी आदी।
2. जातिवाचक संज्ञा खरगोश, पुस्तक, देश, नाना, मामा आदी।
3. भाववाचक संज्ञा बचपन, मिठास, क्रोध, उड़ान, पढ़ाई आदी।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा लोहा, चांदी, घी, तेल आदी।
5. समूहवाचक संज्ञा छत , भीर, मंडल, झुंड आदी।