Hindi, asked by silvisoji, 1 year ago

संज्ञा के भेद लिखो गया, आम, अंगूर, कोयल

Answers

Answered by AkankshaTripathi
16

1). व्यक्तिवाचक संज्ञा

2). जातिवाचक संज्ञा

3). समूहवाचक संज्ञा

4). जातिवाचक संज्ञा

Answered by namanyadav00795
7

गया = स्थान का नाम = व्यक्तिवाचक संज्ञा

आम = एक प्रकार का फल, जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

अंगूर = एक प्रकार का फल, जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

कोयल = जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

संज्ञा - किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं |

संज्ञा के मुख्यतः तीन प्रकार हैं

व्यक्तिवाचक संज्ञा- जिसमें किसी विशेष व्यक्ति वस्तु स्थान आदि का बोध हो | जैसे राजस्थान, सुरेश, आईफोन, बीरबल

जातिवाचक संज्ञा- जिन शब्दों से जाति का बोध हो | जैसे फोन, लैपटॉप, गधा, फोन, गरीब

भाववाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से गुण, दोष, भाव आदि का बोध हो | जैसे मिठास, विनम्रता, ईमानदारी, चोर, बलवान, गरीबी

Related Question:

Sulochan samas ka vigrah aur samas ka name

https://brainly.in/question/8363566

Lokpriy ka samas vigrah

https://brainly.in/question/2023519

Similar questions