Hindi, asked by silvisoji, 11 months ago

संज्ञा के भेद लिखो गया, आम, अंगूर, कोयल

Answers

Answered by AkankshaTripathi
16

1). व्यक्तिवाचक संज्ञा

2). जातिवाचक संज्ञा

3). समूहवाचक संज्ञा

4). जातिवाचक संज्ञा

Answered by namanyadav00795
7

गया = स्थान का नाम = व्यक्तिवाचक संज्ञा

आम = एक प्रकार का फल, जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

अंगूर = एक प्रकार का फल, जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

कोयल = जाति का बोध = जातिवाचक संज्ञा

संज्ञा - किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं |

संज्ञा के मुख्यतः तीन प्रकार हैं

व्यक्तिवाचक संज्ञा- जिसमें किसी विशेष व्यक्ति वस्तु स्थान आदि का बोध हो | जैसे राजस्थान, सुरेश, आईफोन, बीरबल

जातिवाचक संज्ञा- जिन शब्दों से जाति का बोध हो | जैसे फोन, लैपटॉप, गधा, फोन, गरीब

भाववाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से गुण, दोष, भाव आदि का बोध हो | जैसे मिठास, विनम्रता, ईमानदारी, चोर, बलवान, गरीबी

Related Question:

Sulochan samas ka vigrah aur samas ka name

https://brainly.in/question/8363566

Lokpriy ka samas vigrah

https://brainly.in/question/2023519

Similar questions