Hindi, asked by fathimachoori, 2 months ago

संज्ञा के भेद लिखकर हर एक के लिए एक –एक उदाहरण लिलखए​

Answers

Answered by anjalirehan04
2

व्यक्तिवाचक संज्ञा ( PROPERNOUN )

वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे –

राम – व्यक्ति का नाम है

श्याम – व्यक्ति का नाम है

जातिवाचक संज्ञा ( COMMON NOUN )

जो शब्द संज्ञा किसी जाति , का बोध करवाता है वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे

लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि।

जातिवाचक संज्ञा के दो भेद है => १ द्रव्यवाचक संज्ञा २ समूह वाचक संज्ञा।

१ द्रव्यवाचक संज्ञा ( MATERIAL NOUN )

जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु , द्रव्य , सामग्री , पदार्थ आदि का बोध हो , उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है। जैसे –

गेहूं – भोजन की सामाग्री है।

समूह वाचक संज्ञा ( COLLECTIVE NOUN )

जिन संज्ञा शब्दों से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर पुरे समूह / समाज का बोध हो वह समूह वाचक / समुदायवाचक संज्ञा होता है। जैसे –

सेना – सेना में कई सैनिक होते है। यहाँ समूह की बात हो रही है।

भाववाचक संज्ञा ( ABSTRACT NOUN )

जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था , गुण – दोष , धर्म , दशा , आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे –

बुढ़ापा – बुढ़ापा जीवन की एक अवस्था है।

please mark me brain mark list

Similar questions