Hindi, asked by balbirkaur2251980, 8 months ago

- संज्ञा के कितने भेद होते है? नाम लिखिए ।


Who will answer will get brainliest

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

संज्ञा

संसार में जितने भी प्राणी , वस्तुएं , स्थान या मनोभाव है , उन सब का कुछ ना कुछ नाम होता है , यह नाम ही हमें किसी वस्तु का सम्यक ज्ञान करवाते हैं । इस प्रकार किसी वस्तु का सम्यक ज्ञान ही संज्ञा कहलाता है ।

संज्ञा के तीन भेद होते हैं :-

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा :- किसी विशेष व्यक्ति , प्राणी , वस्तु या स्थान का बोध कराने वाले शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं ।

  • जातिवाचक संज्ञा :- जो संज्ञा शब्द संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं , उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।

  • भाववाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुणधर्म दोष , शील , स्वभाव , अवस्था अथवा भाव आदि का बोध हो , वे शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं ।

Answered by 165
0

Answer:

संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं? - Quora. किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को 'संज्ञा'कहते हैं। जैसे पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। संज्ञा के मुख्यतः तीन भेद हैं- 1- जातिवाचक संज्ञा।, 2- व्यक्तिवाचक संज्ञा।

Similar questions