संज्ञा के कितने भेद हैं उदाहरण के साथ लिखिए
Answers
Explanation:
bibhhinn pkar ke noun sabdo koo three parts me divide Kiya gya hai.
1.vaktivachk noun
2.jativachk noun 3. bhabhvachk noun
ex.1.parvat sabd sunkar bibhhinn parvato Ka bodh hota hai but Himachal sunte hi vishesh parvat Ka chitr samne aata hai.
2.,jin sangya sabdo se 1hi prakar vastuvo Ka bodh ho known as jativachk noun.ex. aadmi , ghar.etc......
3. jin sangya sabdo se person ya anything ke gun dharm dasa, avstha etc... Ka bodh hota hai unhe bhabhvachk noun
thanks koi doubt ho to massage me please I will give your ans....but
follow me please
Explanation:
मुख्य रूप से संज्ञा के तीन भेद होते हैं परंतु कुछ विद्वान
इसके दो और रूप मानते हैं।
इसके पाँच भेद होते हैं :
1. व्यक्तिवाचक :किसी विशेष प्राणी, वस्तु
या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक
संज्ञा कहते हैं
;जैसे - आगरा, रामचररत्र मानस, राम, गांधी इत्यादद।
2. जातिवाचक :जिस संज्ञा शब्द से
पूूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है,
उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं
; सेना, अध्यापक, ककसान, सागर, झरना
3. भाववाचक – किसी भाव, गुण , अवस्था या क्रिया के व्यापार का बोध कराने वालेशब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं
;
जैसे - मिठास , थकान, कड़वापन, बुढापा, गरीबी, सजावट, आदि ।
4. द्रव्यवाचक :जिन संज्ञा शब्दों से किसी द्रव्य या पदार्थ का बोध होता है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं
; जैसे - दूध , पानी, चाँदी, चावल।
5. समूहवाचक :जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
; जैसे - मेला, सभा, सेना, भीड़, झुंड, आदि ।