Hindi, asked by ishwarsharma71427, 9 days ago

संज्ञा की परिभाषा और उनके प्रकार लिखो​

Answers

Answered by karubhaisurela10
2

Answer:

संज्ञा :-

संज्ञा की परिभाषा: किसी भी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, जाति या भाव, दशा आदि के नाम को संज्ञा (sangya) कहते हैं। वासुदेवनंदन प्रसाद के अनुसार 'संज्ञा (noun) उस विकारी शब्द को कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो। ये चारों शब्द संज्ञा के उदाहरण हैं।

संज्ञा के प्रकार :-

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जतिवाचक संग्या

3. भाववाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. समूहवाचक संज्ञा

Answered by raqiba2perween2008
0

Answer:

किसी व्यक्ति वस्तु स्थान गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं

उनके प्रकार

के. व्यक्ति वाचक

ख. जाति वाचक

गया. भाव वाचक

Similar questions