Hindi, asked by poojaasharmason, 7 months ago

संज्ञा किसे कहते हैं​

Answers

Answered by lalitmohanyadav099
2

Answer:

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान,या भाव के नाम को संज्ञा कहते है

Answered by Anonymous
2

\huge{\underline{\underline{\bf{\red{☆आवश्यक\: उत्तर☆}}}}}

किसी भी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।

\small{\underline{\underline{\bf{\pink{☆उदाहरण☆}}}}} राजा, लड़ाई, हिमालय, दीवार, राम, श्याम आदि।

\huge{\underline{\underline{\bf{\red{☆संज्ञा\: के\: भेद☆}}}}}

संज्ञा के प्रमुख तीन भेद है -

1.) व्यक्तिवचक संज्ञा

2.) जतिवाचक संज्ञा

3.) भाववाचक संज्ञा

\small{\underline{\bf{\green{☆ व्यक्त्तीवाचक संज्ञा☆}}}}

जिस संज्ञा शब्द से एक ही व्यक्ति या वस्तु के नाम का बोध हो, उसे वव्यक्त्तीवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे :-

लाल बहादुर शास्त्री, होली, दिल्ली, आदि।

\small{\underline{\bf{\green{☆जतिवाचक संज्ञा☆}}}}

जिन संज्ञा शब्दों से किसी प्राणी, वस्तु अथवा स्थान की जाती का बोध होता है उसे जतिवाचक संज्ञा कहते है।

जैसे :-

बाग, फूल, भालू, आदि

\small{\underline{\bf{\green{☆भाववाचक संज्ञा☆}}}}

किसी गुण, स्थिति, दशा या भाव का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।

जैसे :-

उतराई, थकावट, मोटापा, आदि

Similar questions