Science, asked by vinodgadri9929, 5 months ago

संज्ञा किसे कहते हैं​

Answers

Answered by kantichaurasiya85
2

Answer:

संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति ,प्राणी ,वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं। अत: सभी नामपदों को संज्ञा कहते हैं।

Explanation:

plzz mark me as brainliest

Answered by Anonymous
2

Answer:

 \fbox \red{संज्ञा}

किसी प्राणी,‌ वस्तु, स्थान, भाव, अवस्था, गुण या दशा के नाम को संज्ञा कहते हैं |

 \fbox \blue{संज्ञा के प्रकार}

संज्ञा मुख्यत: तीन प्रकार की होती है |

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा

 \fbox \green{व्यक्तिवाचक संज्ञा}

व्यक्ति विशेष,‌‌ वस्तु विशेष अथवा स्थान विशेष के नाम ‌को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं |

  • व्यक्ति विशेष : कविता, अभिषेक
  • वस्तु विशेष : रामायण, रीटामशीन
  • स्थान विशेष : गंगा, हिमालय

 \fbox \pink{जातिवाचक संज्ञा}

जिस संज्ञा से किसी प्राणी, वस्तु अथवा स्थान की जाति या पूरे वर्ग का बोध होता है |

  • प्राणी : घोड़ा, मोर, सेना
  • वस्तु : पंखा, दुध, साबुन
  • स्थान : नदी, भवन, शहर

 \fbox \purple{भाववाचक संज्ञा}

किसी भाव, अवस्था, गुण अथवा दशा के नाम को भाव वाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे - सुख, बचपन, सुंदरता

Similar questions