Hindi, asked by malarmuni1982, 3 months ago

संज्ञा किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by santoshpatro16377
1

Answer:

YOUR ANSWER IS..

Explanation:

दो मिलन के समूह को संज्ञा कहा जाता है

Answered by Hrishikeshdubey8
2

Answer:

किसी व्यक्ति,वस्तु,स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है।संसार में जितने भी चीजे(वस्तु) है सभी का कोई ना कोई नाम है।हिंदी व्याकरण में नाम को ही संज्ञा कहा जाता है।मनुष्य, गाय,घोड, हसना,रोना,शहर,पर्वत आदि ये सभी संज्ञा है।

संज्ञा किसे कहते है? इसे और अच्छे से जानने और समझने के लिए आप नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों पर ध्यान दीजिए:-

1.मोहन कार से दिल्ली जाएगा।

2.रोहन हाथी की सवारी करता है।

3.क्रोध मनुष्य को पागल बना देता है।

4.ईमानदारी सर्वोत्तम गुण है।

5. बुढ़ापा सभी रोगों का घर है।

Similar questions