Hindi, asked by ks4kuldeepsingh, 18 days ago

संज्ञा किसे कहते है?भेद बताओ।​

Answers

Answered by aditisweetgirl
2

Answer:

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

Answered by Anonymous
2

आवश्यक उत्तर :-

  • किसी जाति, भाव, व्यक्ति, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते है जैसे पशु (जाति), सुंदरता (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (जगह) आदि।

संज्ञा के पांच भेद होते है —

\cdot व्यक्तिवाचक संज्ञा ।

\cdot जायिवाचक संज्ञा ।

\cdot भाववाचक संज्ञा।

\cdot समूहवाचक संज्ञा ।

\cdot द्रव्यवाचक संज्ञा ।

इन भेदों के उदहारण :-

  • व्यकतिवाचक संज्ञा – सिया, ताज महल, दिल्ली, आदि।

  • जातिवाचक संज्ञा – पुस्तक, लड़का, नदी, शहर आदि ।

  • भाववाचक संज्ञा – मित्रता, सुंदरता, गुस्सा आदि ।

  • समूहवाचक संज्ञा – कक्षा, दल, परिवार, गुच्छा आदि।

  • द्रव्यवाचक संज्ञा – सोना, चांदी, पानी, तेल।

Similar questions