Hindi, asked by savmanishad, 3 months ago

संज्ञा किसे कहते हैं? इसके कितने भेद हैं ? सभी भेदों को उदाहरण सहित लिखें ।​

Answers

Answered by snehakailashh
3

Explanation:

संज्ञा किसे कहते हैं इसके कितने भेद हैं सभी भेदों को उदाहरण सहित लिखें

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

यह पाँच प्रकार की होती है --

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. भाववाचक संज्ञा

Similar questions