संज्ञा के सभी भेदों के चार चार उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट कीजिए।
Answers
-संज्ञा और उसके भेद ;- मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।
-व्यक्तिवाचक संज्ञा:- व्यक्ति का नाम-रवीना, सोनिया गाँधी, श्याम, हरि, सुरेश, सचिन आदि। वस्तु का नाम- कार, टाटा चाय, कुरान, गीता रामायण आदि।
-जातिवाचक संज्ञा:- मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि। स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि। प्राणी – आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का आदि।
-समूहवाचक संज्ञा:-भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, गुच्छा, दल, टुकड़ी आदि।
-द्रव्यवाचक संज्ञा:-जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी, लोहा, सोना, चांदी, हीरा, चीनी, फल, सब्ज़ी आदि द्रव्य हैं जिन्हे संख्याओं में गिना नहीं जाता बल्कि इन्हे तोला या फिर नापा जाता है।
-भाववाचक संज्ञा:-बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मानवता, चतुराई, जवानी, लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, परायापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता आदि।
Answer:
Explanation:
व्यक्तिवाचक संघ-1)गंगा2)हिमालय3)सीता4)यमुना
जातिवाचक संघ-१)लडका२)पर्वत३)मैदान४)नदी
भव वाचक संगम-1) चंचलता 2) कोमलता 3) खुशी 4) क्रोध f
द्रव्यवाचक संघ-१)सोना२)पानी ३)घी ४)तम्बा