Hindi, asked by shantivira1984, 10 months ago

संज्ञा के उदाहरण दो सिर्फplzz answr me​

Answers

Answered by rajeshdivyanshi
2

Answer:

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

व्यक्तिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (vyakti vachak sangya in hindi)

जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (vyakti vachak sangya in hindi examples)

रमेश बाहर खेल रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।

मैं भारत में रहता हूँ।

महाभारत एक महान ग्रन्थ है।

अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।

plzz mrk me brainlist

Answered by shivanshi56
0

Answer:

उदाहारण:आगरा,दिल्ली,मुंबई,केला,आम,अमरूद,ब्रिन्दा,गोपल,राधा,बकरी,बाघ,शेर,कोयल, खरगोश,बिल्ली, कुत्ता,मोर

Similar questions