संज्ञा परिभाषा और उनके भेद उदाहरण सहित बताएं
Answers
Answered by
4
Answer:
किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , तथा किसी प्राणी के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे : राम , सिद्धार्थ, उत्तर प्रदेश, गोरखपुर , मेज कुर्सी इत्यादि।
Answered by
39
Answer:
किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे – श्याम , दिल्ली , आम , मिठास , गाय आदि। ...
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा =जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
- भाववाचक संज्ञा=जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
- जातिवाचक संज्ञा= जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।
- द्रव्यवाचक संज्ञा=जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा=जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
Similar questions