Hindi, asked by shivam1856, 5 months ago

संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by aartipruthip76aiw
109

Answer:

किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे – श्याम , दिल्ली , आम , मिठास , गाय आदि।

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है। जैसे- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ।

जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते हैं। जैसे- रोया, खा रहा, जायेगा आदि...।

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं। बड़ा, काला, लम्बा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, एक, दो, वीर पुरुष, गोरा, अच्छा, बुरा, मीठा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

Answered by bhatiamona
42

संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

संज्ञा: किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि संज्ञा ‘नाम’ है।  जैसे दिल्ली, किसान, सचिन,पशु, दूध, तेल, पानी, चावल आदि।

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

व्यक्तिवाचक संज्ञा : व्यक्तिवाचक संज्ञा में किसी महान व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे राम, अयोध्या, ताज महल आदि।  

भाववाचक संज्ञा : किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जातिवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा: जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा  : जिससे व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह अथवा समुदाय का बोध हो उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - चाबी का गुच्छा, चींटी का झुंड आदि।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सर्वनाम

सर्वनाम का अर्थ होता है = जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयोग  होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं|  

सर्वनाम का  उदाहरण :

सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हें पुस्तक दूंगी।

सर्वनाम के भेद

1. पुरुषवाचक सर्वनाम = जिन शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है जैसे : मैं , तू , वह , हम , वे , आप  

2. निजवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से अपना और वाचक का अर्थ का बोध होता है जैसे : हमें , तुम मैं आप वहीं से आया हूँ |

3.निश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करता है | जैसे वह , यह , ये  ,यह मेरा घर है|  

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध न हो वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :- कोई , कुछ , किसी , कौन , किसने आदि | मुझे कुछ खाना है |

5. संबंधवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए वे शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जो-सो, जैसा-वैसा आदि।  जैसी करनी वैसी भरनी।

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि। देखो तो कौन आया है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रिया विशेषण

क्रिया विशेषण  हम उन शब्दों  की कहते है  जिन से  क्रिया की विशेषता का ज्ञान होता है, उसे क्रिया विशेषण कहते हैं। जैसे-यहाँ, वहाँ, अब, तक, जल्दी, अभी, धीरे, बहुत, इत्यादि ।  

क्रिया विशेषण  का उदाहरण:

खरगोश तेज दौड़ता है |

गीता मंद-मंद मुस्कुरा रही है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2802948

What is भाववाचक संज्ञा of सफेद & हरियली

Similar questions