Hindi, asked by sp928260, 2 months ago

संज्ञा सर्वनाम और क्रिया की परिभाषा भेद उदाहरण सहित​

Answers

Answered by SachinGupta01
46

संज्ञा की परिभाषा :

किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या भाव आदि के नाम का बोध करने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं I संज्ञा का अर्थ है :- पहचान या ज्ञान करवाने वाला l

संज्ञा के भेद : संज्ञा के मुख्य तीन भेद होते हैं :-

व्यक्तिवाचक संज्ञा :-- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान विशेष के नाम का ज्ञान होता है, व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं l

जातिवाचक संज्ञा :-- जिन संज्ञा शब्दों से किसी प्राणी, नाम या वस्तु की संपूर्ण जाति का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहलाते हैं l

भाववाचक संज्ञा :-- जिन संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी अथवा पदार्थ के गुण, दोष, दशा, अवस्था, क्रिया के व्यापार आदि का बोध होता है वह भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं l

संज्ञा के उदाहरण :

  1. घोड़ा तेज दौड़ रहा है l
  2. 'रंगोली' हिंदी की पुस्तक है l

________________________________

सर्वनाम की परिभाषा :

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं l सर्वनाम नाम का अर्थ है 'सबके लिए नाम' या 'सबका नाम' l

सर्वनाम के भेद :

सर्वनाम के निम्नलिखित के 6 भेद होते हैं :-

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(4) संबंधवाचक सर्वनाम

(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(6) निजवाचक सर्वनाम

सर्वनाम के उदाहरण :

  1. हम कल घूमने जाएंगे l
  2. यह मेरा खरगोश है l

________________________________

क्रिया की परिभाषा :

जो शब्द किसी कार्य के होने या करने अथवा किसी घटना के घटने , किसी व्यक्ति या वस्तु की स्थिति आदि का बोध कराते है, वह क्रिया कहलाते हैं l

क्रिया के भेद :

क्रिया के भेद दो आधारों पर बांटे गए हैं :-

(1). कर्म के आधार पर क्रिया के भेद :-

  • (i) अकर्मक क्रिया
  • (ii) सकर्मक क्रिया

(2). प्रयोग या संरचना के आधार पर :-

  • (i) संयुक्त क्रिया
  • (ii) रंजन या सहायक क्रिया
  • (iii) नामधातु क्रिया
  • (iv) नामधातु क्रिया
  • (v) प्रेरणार्थक क्रिया

क्रिया के उदाहरण :

  1. गोरी कहानी पढ़ रही है l
  2. सुनीता ने चूड़ियां खरीदी l
Answered by Anonymous
350

Answer:

उत्तर :-

♟ संज्ञा :-

● किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♟ संज्ञा के भेद :-

  • ➤ ⑴ जातिवाचक संज्ञा
  • ➤ ⑵ भाववाचक संज्ञा
  • ➤ ⑶ व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • ➤ ⑷ समूहवाचक संज्ञा
  • ➤ ⑸ द्रव्यवाचक संज्ञा

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♦ 1) व्यक्तिवाचक संज्ञा -

● जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष स्थान, वस्तु,या व्यक्ति के नाम का पता चले वहाँ पर व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।

  • उदाहरण :- भारत, गोवा, दिल्ली, भारत, महात्मा गाँधी , आदि।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♦ 2) जातिवाचक संज्ञा -

● जिस शब्द से एक ही जाति के अनेक प्राणियों , वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं

  • उदाहरण :- मोटर साइकिल,लड़का, लडकी,घोडा, शेर आदि।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♦ 3) भाववाचक संज्ञा -

● जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा, स्वाभाव , भाव आदि का बोध हो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदाहरण:- गर्मी, सर्दी, मिठास, खटास, हरियाली, सुख।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♦ 4) समूहवाचक संज्ञा -

● संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदाहरण :- गेंहू का ढेर, लकड़ी का गट्ठर , विद्यार्थियों का समूह , भीड़ , सेना, खेल आदि।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♦ 5) द्रव्यवाचक संज्ञा -

● जो संज्ञा शब्द किसी द्रव्य पदार्थ या धातु का बोध कराते है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदाहरण :- गेंहू , तेल, पानी, सोना, चाँदी, लकड़ी आदि।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

♟ क्रिया :-

● क्रिया वह शब्द होते है, जो कि हमें किसी काम के करने या होने का बोध कराते हैं, ये शब्द क्रिया कहलाते हैं

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♟ क्रिया के उदाहरण :-

  • ➲ राम गाना गाता है।
  • ➲ श्याम पुस्तक पढता है।
  • ➲ माया नाचती है।
  • ➲ मनुष्य धीरे धीरे चलता है।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

♟ क्रिया के भेद :-

कर्म, जाति तथा रचना के आधार पर क्रिया के मुख्यतः दो भेद होते है

  • \dashrightarrow अकर्मक क्रिया,
  • \dashrightarrow सकर्मक क्रिया

संरचना के आधार पर क्रिया के चार भेद होता है।

  • \dashrightarrow 1. प्रेरणार्थक क्रिया
  • \dashrightarrow 2. सयुंक्त क्रिया
  • \dashrightarrow 3. कृदंत क्रिया
  • \dashrightarrow 4. नामधातु क्रिया

प्रयोग की दृष्टि से क्रिया दो प्रकार की होती है-

  • \dashrightarrow 1. रूढ़, और
  • \dashrightarrow 2. यौगिक।
Similar questions