Hindi, asked by pushkal18, 1 year ago

संज्ञा,सर्वनाम, विसेशन,उपसर्ग, प्रत्यय क्रिया, क्रिया विसेशन परिभाषा

Answers

Answered by Anonymous
265
किसी व्यक्ति वस्तु स्थान नाम आदि का बोध कराने वाले को संज्ञा कहते हैं

जो संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं

जो किसी संज्ञा की विशेषता बताएं वह विशेषण कहलाते हैं

जो किसी क्रिया की विशेषता बताएं वह क्रिया विशेषण कहलाते

जिन शब्दों से किसी कार्य करने या होना हो उन्हें क्रिया कहते हैं

वे शब्द जो शब्द के पहले लगकर शब्द का अर्थ बदल दे वह उपसर्ग कहलाते हैं

वे शब्द जो शब्द के बाद में लगकर शब्द का अर्थ बदल दे वह प्रत्यय कहलाते हैं


hope you like my answer
Answered by BrainlyQueen01
273
Hey mate!!

Here's ur answer dear:-)
__________________________
__________________________


⚫ संज्ञा:- किसी भी वस्तु , स्थान, जाति , द्रव्य, भाव, व्यक्ति आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं |

जैसे:- राम, दिल्ली , सुदंरता, पशु, आदि |

⚫ सर्वनाम:- संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं |

जैसे:- वह , यह, वो, आदि |

⚫ विशेषण:- वाक्य में संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं।

जैसे :- काला कुत्ता, सुदंर लड़की आदि |

⚫ उपसर्ग:- वे शब्दांश जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं |

जैसे:- अति = अतिसुंदर, अत्यंत आदि |

⚫ प्रत्यय:- जो शब्दांश धातु रूप के अंत में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं , उन्हें प्रत्यय उन्हें प्रत्यय कहते हैं|

जैसे:- महान+ता = महानता आदि |

⚫क्रिया:- किसी काम के करने या होने का बोध कराने वाले शब्दों को क्रिया कहते हैं |

जैसे:- रोना, खाना, आदि |

⚫क्रिया विशेषण:- जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं।

जैसे - वह धीरे-धीरे चलता है। 

__________________________
__________________________

Hope it helps:-)

#thankyou☺️☺️
Similar questions