संज्ञा सर्वनाम विशेषण
Answers
Answer:
Hindi
English
संज्ञा सर्वनाम विशेषण
noun pronoun adjective
Answer:
संज्ञा:::किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
सर्वनाम:::सर्वनाम: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि। यह संज्ञा के स्थान पर आता है। संज्ञा और संज्ञा वाक्यांशों को आम तौर पर वह, यह, उसका और इसका जैसे सर्वनाम द्वारा प्रतिस्थापित कर सकते हैं, ताकि दोहराव या सुस्पष्ट पहचान के परिहार, या अन्य किसी कारण से.
विशेषण:::::वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करते हैं,उन्हें विशेषण कहते हैं। जैसे- काला,मोटा,सुन्दर,भव्य आदि। विशेषण जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं,उसे विशेष्य कहते हैं।
Explanation:
Hope it was helpful
Please mark as brainliest
And follow me please please
Give me thanks I have very less thanks