Hindi, asked by meghana8260, 9 months ago

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया _शब्द हैं।​

Answers

Answered by anshukeshari1972
1

Answer:

संज्ञा - किसी व्यक्ति,स्थान,वस्तू तथा के नाम के गुण ,धर्म स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं।

सर्वनाम -वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं । जैसे -मैं ,तुम, हम,आप ,उसकी आदि।

विशेषण - संज्ञा अथवा सर्वनाम नाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं ।जैसे बड़ा ,काला ,लंबा ,दयालु ,भारी सुंदर ,कायर ,आदि।

क्रिया - जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते हैं। जैसे-रोया ,खा रहा ,जाएगी आदि।

Similar questions