Hindi, asked by palshivam3707s, 3 months ago

संज्ञा शब्दों को रेखांकित कीजिए और उनके भेद बताइए
1. दिल्ली भारत की राजधानी है​

Answers

Answered by helperqueen
13

Answer:

दिल्ली - संज्ञा (व्यक्तिवाचक)

भारत - संज्ञा (व्यक्तिवाचक)

संज्ञा के 4 भेद होते है -

व्यक्तिवाचक

भाववाचक

जातिवाचक

समुहवाचक

Explanation:

please mark it brainliest

Answered by Yuseong
62

 \red { \bigstar} उत्तर  \red { \bigstar}

1. दिल्ली भारत की राजधानी है ।

⇒ दिल्ली : व्यक्तिवाचक संज्ञा

⇒ भारत : व्यक्तिवाचक संज्ञा

⇒राजधानी : जातिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

दी गई वाक्य :

दिल्ली भारत की राजधानी है ।

जैसा कि हम जानते हैं कि :

  • किसी व्यक्ति , वस्तु, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।

“ दिल्ली भारत की राजधानी है । ” इस वाक्य से हमें तीन संज्ञा शब्दों का बोध हो रहा हैं :

→ दिल्ली,भारत और राजधानी क्योंकि ये तीन शब्द स्थान का बोध करा रहें हैं ।

अब हमें इनके प्रकार बताने हैं हम यह जानते हैं कि संज्ञा के 5 प्रकार होते हैं

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा - जिससे किसी विशिष्ट व्यक्ति , वस्तु, स्थान का बोध हो ।
  • जातिवाचक संज्ञा - जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु, स्थान की संपूर्ण जाति का बोध हो ।
  • भाववाचक संज्ञा - जिससे गुण, स्थिति, दशा या भाव का बोध हो ।
  • द्रव्यवाचक संज्ञा - जिससे किसी पदार्थ या द्रव्य का बोध हो ।
  • समूहवाचक संज्ञा - जिससे किसी समूह का बोध हो ।

दिल्ली : इस शब्द से हमें एक विशिष्ट स्थान का बोध हो रहा हैं, इसलिए यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है ।

भारत : इस शब्द से हमें एक विशिष्ट स्थान का बोध हो रहा हैं, इसलिए यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है ।

राजधानी : इस शब्द से हमें जाति ( राजधानी ) का बोध हो रहा हैं, इसलिए यह जातिवाचक संज्ञा है ।

Similar questions