Hindi, asked by lovejeetsinghrathore, 2 months ago

संज्ञा व विशेषण की परिभाषा लिखकर प्रकारों का वर्णन कीजिए

Answers

Answered by pankaj2006jha
0

संज्ञा-

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

यह पाँच प्रकार की होती है --

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. समूहवाचक संज्ञा

4. द्रव्यवाचक संज्ञा

5. भाववाचक संज्ञा

संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। यथा----

अच्छा लड़का, तीन पुस्तकें, नई कलम इत्यादि।

इनमे अच्छा, तीन और नई शब्द विशेषण है जो विशेष्य की विशेषता बतलाते हैं।

Please Thanks, Follow and mark as Brainleist.

Answered by s1731karishma20211
1

Answer:

वे शब्द जो संज्ञा और सर्वनाम (वस्तु, पुरुष, स्थान, और इनके नाम के बदले जो सर्वनाम शब्द प्रयुक्त होते हैं) की विशेषता बतलाते हैं विशेषण कहलाते हैं। जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है। किसी संज्ञा की विशेषता (गुण, धर्म आदि) बताये उसे विशेषण कहते है।

Similar questions