Hindi, asked by pratapkumar8083, 2 months ago

'संजीवनी' का नायक कौन है ?
(A)
गौतम
(B)
भगीरथ
(C) कच
(D) पुरुरवा
'संजीवनी' की नायिका कौन है ?
(A) देवयानी​

Answers

Answered by bhatiamona
4

संजीवनी' का नायक कौन है ?

सही जवाब है...

(C) कच

(A) देवयानी

‘संजीवनी’ रचना का नायक कच है और उसकी नायका देवयानी है। कच देवताओं के गुरु बृहस्पति का पुत्र था, जो दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य के पास संजीवनी विद्या सीखने के लिए आया था। देवयानी शुक्राचार्य की पुत्री थी, वह कच से प्रेम कर बैठी और उसने कच के सामने अपना प्रेम प्रस्ताव रखा, लेकिन कच ने उसे अस्वीकृत कर दिया।

इस कारण देवयानी क्रोधित हो गई और उसने कच को श्राप दे दिया कि जिस विद्या को पाने के लिए तुम आए हो वह तुम्हें कभी फलवती नहीं होगी। इस पर कच को को भी क्रोध आ गया और उसने भी पलट कर देवयानी को श्राप दे दिया कि कोई भी ऋषि पुत्र तुमसे विवाह ना करेगा।

Similar questions