Hindi, asked by akashkumar9177915903, 10 months ago

'सृजन का आकाश ' का आशय है ? *



Answers

Answered by Jiya8790
6

Explanation:

प्रेम भारद्वाज

संपादक, पाखी

हम चीजों को सरलीकृत और सतह पर देखने के आदी हैं. समय को कालखंडों में देखना हमारी आदत में शुमार हो गया है. उजाले के बेढब होते जिस्म में गर्भस्थ अंधकार में साहित्य-समाज का सत्य तैर रहा है. वह समय सालों में नहीं बंटा है, फिर भी वर्ष 2016 के साहित्य परिवेश से वाबस्ता होकर स्याह समय के अंतःसलिला के रूप में प्रवाहित सच को देखा- महसूसा जा सकता है.

Answered by franktheruler
1

" सृजन का आकाश " का अर्थ निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • सृजन का आकाश का अर्थ है मेहनत व हिम्मत से धीरे धीरे कदम बढ़ाकर सफलता की ओर बढ़ना व अपनी मंज़िल की प्राप्ति कर लेना।
  • जिस प्रकार एक चिड़िया एक तिनका तिनका इकट्ठा करके, समेट कर धीरे धीरे अपना घोंसला बनाती है, तो उसकी मेहनत से एक दिन घोंसला बनकर तैयार हो जाता है, इसे सृजन का आकाश कहते है।
  • हमें अपने कार्य को पूर्ण करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए, रुकावटों या बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए। जब हम सफलता पा लेते है तो सृजन का आकाश निर्मित हो जाता है।
Similar questions