Hindi, asked by Imaginator15, 9 months ago

सृजन की भाववाचक संज्ञा​

Answers

Answered by shishir303
4

सृजन की भाववाचक संज्ञा होगी...

सृजन ► सृजनता

► ऊपर दिए गए सृजन शब्द की भाववाचक संज्ञा सृजनता होगी, क्योंकि सृजनता में सृजन करने के भाव का बोध हो रहा है।

स्पष्टीकरण:

भाववाचक संज्ञा से तात्पर्य उन शब्दों से है जो किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं।  

किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा  
  • भाववाचक संज्ञा  
  • जातिवाचक संज्ञा  
  • द्रव्यवाचक संज्ञा  
  • समूहवाचक संज्ञा

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

डरपोक की भाववाचक संज्ञा होगी....

https://brainly.in/question/18689768

═══════════════════════════════════════════

भाववाचक संज्ञा से विशेषण बनाओ।घमंड घमंडी हिम्मतसाहसस्वार्थअत्याचार विद्रोह

https://brainly.in/question/11375232

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions