सृजन/संजना शर्मा, शिव कॉलोनी, अंधेरी, मुंबई-400 058
से अपनी कॉलोनी से मच्छरों के प्रकोप की शिकायत करते
हुए
स्वास्थ्य अधिकारी महानगरपालिका, मुंबई-400058 को पत्र
लिखता/लिखती है। give me correct ans
Answers
संजना शर्मा, शिव कॉलोनी, अंधेरी, मुंबई-400 058 से अपनी कॉलोनी से मच्छरों के प्रकोप की शिकायत करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी महानगरपालिका, मुंबई-400058 को पत्र लिखती है।
दिनाँक : 1 अप्रेल 2021
प्रेषक : संजना शर्मा,
शिव कॉलोनी, अंधेरी,
मुंबई - 400058
सेवा में,
श्रीमान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
मुंबई महानगर पालिका,
मुंबई
विषय : मच्छरों के प्रकोप को लेकर शिकायत का पत्र
अधिकारी महोदय,
मैं संजना शर्मा, शिव कॉलोनी की निवासी हूँ। पिछले कुछ दिनों से हमारी कॉलोनी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मच्छर भी बढ़ते जा रहे हैं। महानगर पालिका द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिये कोई दवा का छिड़काव नही किया गया है। इस कारण मच्छर दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हम पूरी कॉलोनी के निवासी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। हम पर हमेशा मच्छरों द्वारा होने वाली बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगू आदि का डर बना रहता है।
मच्छर पनपने का कारण ये भी है कि जल की निकासी हेतु बनाई गई नालियां एकदम जाम हो गई हैं, और महानगर पालिका द्वारा कीॉउनकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करें। नालियों की नियमित सफाई की व्यवस्था करवाये तथा मच्छरों की रोकथाम के लिये दवा का छिड़काव करवायें ताकि हम कॉलोनी निवासी चैन से रह सकें और हम निवासियों को इस समस्या से राहत मिले। आपसे इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा है।
धन्यवाद,
संजना शर्मा
शिव कॉलोनी,
अंधेरी,
मुंबई - 400058
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने क्षेत्र में बरसात के मौसम में होने वाले जल भराव की शिकायत करते हुए नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/37768393
पेय जल की समस्या का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/18390891
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Explanation:
enjoy