Geography, asked by rashikaushik023, 24 days ago

साझा संपत्ति संसाधन क्या होते हैं​

Answers

Answered by mrbhardwaj7856
11

इस प्रकार की अधिकतर भूमि पर ग्राम पंचायत या सरकार का स्वामित्व होता है। इस भूमि का केवल एक छोटा भाग निजी स्वामित्व में होता है। ग्राम पंचायत के स्वामित्व वाली भूमि को 'साझा संपत्ति संसाधन' कहा जाता है। ... इस विधि से भूमि की क्षीण उर्वरकता या पौष्टिकता प्राकृतिक रूप से वापस आ जाती है।

Answered by Banjeet1141
3

Answer:

साझा संपत्ति संसाधन ( Common Property Resources ) भूमि के स्वामित्व के आधार पर इसे मोटे तौर पर दो वर्गों बाँटा जाता है-

  • निजी भूसंपत्ति तथा
  • साझा संपत्ति संसाधन

पहले वर्ग की भूमि पर व्यक्तियों का निजी स्वामित्व अथवा कुछ व्यक्तियों का सम्मिलित निजी स्वामित्व होता है ।

दूसरे वर्ग की भूमियाँ सामुदायिक उपयोग हेतु राज्यों के स्वामित्व में होती हैं ।

साझा संपत्ति संसाधन - पशुओं के लिए चारा , घरेलू उपयोग हेतु ईंधन , लकड़ी तथा साथ अन्य वन उत्पाद जैसे- फल , रेशे , गिरी , औषधीय पौधे आदि उपलब्ध कराती हैं|

             ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन छोटे कृषकों तथा अन्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के जीवन यापन में इन भूमियों का विशेष महत्व है ; क्योंकि इनमें से अधिकतर भूमिहीन होने के कारण पशुपालन से प्राप्त आजीविका निर्भर हैं । महिलाओं के लिए भी इन भूमियों का विशेष महत्व है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में चारा व ईंधन लकड़ी के एकत्रीकरण की ज़िम्मेदारी उन्हीं की होती है । इन भूमियों में कमी से उन्हें चारे तथा ईंधन की तलाश में दूर तक भटकना पड़ता है ।

           साझा संपत्ति संसाधनों को सामुदायिक प्राकृतिक संसाधन कहा जा सकता है , जहाँ सभी सदस्यों को इसके उपयोग का अधिकार होता है तथा किसी विशेष के संपत्ति अधिकार न होकर सभी सदस्यों के कुछ विशेष कर्त्तव्य भी हैं । सामुदायिक वन , चरागाहों , ग्रामीण जलीय क्षेत्र तथा अन्य सार्वजनिक स्थान साझा संपत्ति संसाधन के ऐसे उदाहरण हैं । जिसका उपयोग एक परिवार से बड़ी इकाई करती है तथा यही उसके प्रबंधन के दायित्वों का निर्वहन करती हैं ।

संपत्ति से क्या आशय है

https://brainly.in/question/32821016

Similar questions