Business Studies, asked by pinupinu200, 4 months ago

साझेदारी के कितने प्रकार होते हैं​

Answers

Answered by ItZkeshavi93
5

Explanation:

\huge\boxed{\fcolorbox{cyan}{green}{Answer:}}

  • सामान्य साझेदार-सामान्य साझेदार वे साझेदार होते है, जो व्यवसाय संचालन में पूर्ण रूप से भाग लेते हैं और अपने कार्यो से फर्म को उत्तरदायी बना सकते हैं। ...
  • सीमित साझेदार-सीमित साझेदारी में सीमित दायित्व वाले साझेदार होते हैं।

Answered by bhatiamona
1

साझेदारी के निम्नलिखित प्रकार होते हैं :

  • सामान्य साझेदारी
  • विशिष्ट साझेदारी
  • ऐच्छिक साझेदारी
  • सीमित साझेदारी
  • निश्चित अवधि के लिए साझेदारी
  • अनिश्चितकालीन साझेदारी
  • वैध साझेदारी
  • अवैध साझेदारी

व्याख्या :

  • सामान्य साझेदारी सबसे अधिक प्रचलन में आने वाली साझेदारी होती है। इस साझेदारी का दायित्व असीमित होता है और सभी साझेदारों को फर्म के प्रबंधन कार्यों में भाग लेने का समान अधिकार प्राप्त होता है।
  • ऐच्छिक साझेदारी वह साझेदारी होती है, जो अनिश्चितकाल के लिए किसी व्यवसाय को चलाने के लिए की जाती है। इस साझेदारी को आपसी सहमति से कभी भी समाप्त किया जा सकता है।
  • विशिष्ट साझेदारी वह साझेदारी है जो एक पूर्व निश्चित कार्य तक के लिए ही की जाती है। जब उस उद्देश्य की पूर्ति हो जाती है तब वह साझेदारी अपने आप ही समाप्त हो जाती है।
  • सीमित साझेदारी से तात्पर्य उस साझेदारी से है जिसमें जो पूंजी लगाते हैं उनका उत्तरदायित्व केवल पूंजी तक ही सीमित होता है। इसके अलावा अन्य किसी कार्य में दखल नहीं देते इसे सीमित साझेदारी कहते हैं।
  • निश्चित अवधि के लिए साझेदारी के अंतर्गत एक निश्चित अवधि तक ही साझेदारी को किया जाता है उसके बाद साझेदारी समाप्त हो जाती है।
  • अनिश्चितकालीन साझेदारी वो साझेदारी है जिसमें समय का कोई बंधन नहीं होता है। यह अनिश्चितकाल तक चलती रहती है। इसका समापन किसी आकस्मिक घटना के कारण ही होता है।
  • वैध साझेदारी सरकारी नियमों के अनुसार की जाने वाली साझेदारी है, जबकि अवैध साझेदारी बिना सरकारी नियमों के कारण की जाने वाली आपसी साझेदारी है।
Similar questions