Business Studies, asked by renumanikpuri72, 7 months ago

साझेदारी की विशेषता का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
8

साझेदारी की विशेषताएं...

  • साझेदारी का व्यवसाय एकाकी व्यापार ना होकर कम से कम दो व्यक्तियों के बीच का व्यवसाय होता है। इस कारण एकाकी व्यापार की तुलना में इसमें अधिक पूंजी लगाई जा सकती है और व्यापार का अधिक से अधिक विस्तार किया जा सकता है।
  • साझेदारी एक लचीला संगठन होता है और यह वैधानिक प्रतिबंधों से प्रायः मुक्त होता है।
  • जब कोई साझेदारी आकार लेती है तो उनमें आपस में एक लिखित या मौखिक समझौता होता है, जो साझेदारी  संलेखन कहलाता है। इस तरह साझेदारी को एक वैध मान्यता मिल जाती है।
  • किसी भी साझेदारी को करने के लिये व्यवसाय का वैध होना आवश्यक है, क्योंकि वैध व्यापार पर साझेदारी संलेख किया जा सकता है, जिससे उसे कानूनी मान्यता प्राप्त हो।
  • साझेदारी में व्यापार करना एकदम सरल होता है, इसके लिए कोई विशेष जतन नहीं करना पड़ता। ना ही कोई जटिल वैधानिक कार्यवाही की आवश्यकता होती है। साझेदारी का व्यवसाय स्थापित करने के लिए दो से अधिक व्यक्तियों का आपस में समझौता होना ही काफी है।
  • साझेदारी करने से व्यापार प्रबंधन में सुविधा मिलती है। साझेदार आपस में व्यवसाय के विभागों को बांट कर सुविधा अनुसार चला सकते हैं, इससे एक व्यक्ति पर पूरे व्यापार का बोझ नहीं पड़ता।
  • एकाकी व्यवसाय की अपेक्षा साझेदारी वाले व्यवसाय में ऋण लेना आसान हो जाता है।
  • साझेदारी में व्यवसाय करने से कार्य कुशलता में वृद्धि होती है और श्रम का विभाजन विभिन्न लोगों में होने के कारण कार्य क्षमता बढ़ती है।
  • साझेदारी में काम करने से कार्य के प्रति उत्साह बढ़ता है और एक साझेदार दूसरे साझेदार से प्रेरणा ले सकता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

साझेदारी संलेख का अर्थ एवं उद्देश्य को समझाइए  

https://brainly.in/question/24386884

═══════════════════════════════════════════

आंतरिक अंकेक्षण और अंतरिम अंकेक्षण में अंतर

https://brainly.in/question/22434270

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nidaeamann
1

Answer:

Describe the feature of partnership?

Explanation:

A partnership is generally a business agreement involving at least two persons with the aim to sharing business profit or loss as per agreement. Some of the necessary features of a partnership are;

Definition of partner members

Mutual Contribution made by each in partnership

Distribution and division of Profit or Loss

Ownership of business assets

Terms of dissolution of partnership

Similar questions