साझेदारी क्या है, इसकी प्रमुख विशिष्टताओं की व्याख्या करें।
Answers
Jab Koi do yaDo se adhik wyakti ek sath mil kar kaam karte hai koi wyapar shuru karte hai use sajhedari kahte hai.
Answer:
साझेदारी या साधारण शब्दों में कहें तो भागीदारी एक संगठन का स्वरूप है जो व्यवसाय के लिए बनाया जाता है।
यह दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य में बनाया गया व्यापारिक पारस्परिक संबंध है जो लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाया जाता है।
साझेदारी भारत सरकार साझेदारी अधिनियम 1932 के अंतर्गत होती है।
इसके अनुसार साझेदारी उन लोगों के मध्य में होती है जो आपस में लाभ बांटने में सहमति दें।
साझेदारी की कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्न वत है-
- साझेदारी हमेशा एक अनुबंध के तहत होती है जिस की प्रमुख शर्तें होती है। उदाहरण के लिएलाभ में बांटा गया अनुपात पूर्व से तय होता है एवं व्यवसाय के लिए तय किया गया स्थान री एक अनुबंध ही होता है।
- व्यवसाय को कानूनी तौर पर वैध होना चाहिए।
3. साझेदारी हमेशा दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य में होती है परंतु बैंकिंग के व्यवसाय में इनकी संख्या 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4. साझेदारी के अंतर्गत चलने वाली फर्म में यदि किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो साझेदारी के अंतर्गत आने वाली सारी सत्य समाप्त हो जाती हैं एवं वहीं पर साझेदारी भी समाप्त हो जाती है।
आशा करता हूं आपको मेरी उत्तर से संतुष्टि होगी।