CBSE BOARD XII, asked by dpsahu2664, 7 months ago

साझेदार कया है? साझेदार की विशेषताओ का वणन कीजिए

Answers

Answered by studyingperson
4

Answer:

प्रत्येक साझेदार फर्म का स्वामी व एजेंट दोनो होता हैं-साझेदारी की एक विशेषता यह हैं कि प्रत्येक साझेदार फर्म का स्वामी व एजेंट दोनो होता हैं। स्वामी की हैसियत से फर्म के लाभों में हिस्सा पाने का अधिकार होता हैं तथा एजेंट के रूप में वह फर्म के लिये सभी तरह के व्यवसाय कर सकता हैं।

Answered by Anonymous
12

Answer:

  • भागीदारी या साझेदारी (partnership) व्यावसायिक संगठन का एक स व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध है, जिसमें लाभ कमाने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक उद्यम का गठन किया जाता है। वे व्यक्ति जो एक साथ मिलकर व्यवसाय करते है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से 'साझेदारी' (पार्टनरशिप) और सामूहिक रूप से 'फर्म' कहा जाता है।
  • प्रत्येक साझेदार फर्म का स्वामी व एजेंट दोनो होता हैं-साझेदारी की एक विशेषता यह हैं कि प्रत्येक साझेदार फर्म का स्वामी व एजेंट दोनो होता हैं। स्वामी की हैसियत से फर्म के लाभों में हिस्सा पाने का अधिकार होता हैं तथा एजेंट के रूप में वह फर्म के लिये सभी तरह के व्यवसाय कर सकता हैं।
Similar questions