Hindi, asked by gulabchandchaudhary1, 13 hours ago

साझेदारी व्यवसाय में साझेदारों की न्यूनतम संख्या कितनी होती है?​

Answers

Answered by madeducators3
0

साझेदारी की अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण विशिष्टताएँ हैं:

Explanation:

दो या दो से अधिक व्यक्ति – साझेदारी गठन में एक समान लक्ष्य के साथ कम से कम दो व्यक्तियों को साथ आना चाहिए।

                                        दूसरे शब्दों में एक फर्म के गठन में कम से कम दो साझेदार हो सकते हैं।

Answered by ashishks1912
0

साझेदारी व्यवसाय

Explanation:

साझेदारी व्यवसाय व व्यवसाय है जिसमें दो या दो से अधिक लोगों साझा करके किसी भी कार्य को करते हैं। इस प्रकार के व्यवसाय में कम से कम 2 लोगों को साझा करना अति आवश्यक है तथा ज्यादा से ज्यादा कितने लोग भी साझा कर सकते हैं। साझेदारी में व्यवसाय करने से फायदा भी होता है क्योंकि यदि साझेदारी में व्यवसाय किया गया तो सभी को आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। फिर भी व्यवसाय कर सकते हैं और यदि उनकी कंपनी डूबती है या किसी कारणवश वह घाटे में जाते हैं। तब भी सभी लोगों को थोड़ा थोड़ा नुकसान होता है। इसलिए किसी एक के ऊपर भार नहीं आता है। इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि साझेदारी व्यवसाय में 2 से अधिक लोगों को होना अति आवश्यक है।

Similar questions