Psychology, asked by GUYJPUGLIA8145, 1 year ago

सूझ द्वारा सीखने तथा प्रयत्न एवं भूल विधि द्वारा सीखने में अन्तर कीजिए?

Answers

Answered by ItsSpiderman44
1

Answer:

सीखने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षा

मनोविज्ञान किसका अध्ययन करता है?

प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव का अध्ययन।

2. हम अपने कार्यो को छोटे - छोटे भागो में

विभाजित करते है, यह नियम है?

आंशिक क्रिया का नियम ।

3. अधिगम का सूझ का सिद्धांत देन है?

गैस्टाल्टवादियों का

4. सूझ में सिद्धांत के प्रर्वतक है?

कोहलर व वरदिमर

5. कुछ बालक पुस्तकीय ज्ञान जल्दी प्राप्त

करते है तो कुछ व्यवहारिक ज्ञान करने में कुशल

होते है, ये विभेद कहलाता है?

सीखने के भेद ।

6. सीखने के सूझ के सिद्धांत में किस जानवर

का प्रयोग किया गया है?

चिम्पैंज़ी का ।

7. अधिगम का मुख्य नियम है?

तत्परता का नियम ।

8. सीखने के लिए विषय का स्वरूप कैसा होना

चाहिए?

सरल से कठिन ।

9. कक्षा का कौनसा वातावरण सीखने को

प्रभावित करता है?

मनोवैज्ञानिक वातावरण।

10. शास्त्रीय अनुबन्ध सिद्धांत का

प्रतिपादन किसने व कब किया?

रूसी शास्त्री I. P. पावलाॅब (1904)

11. अधिगम की विधि है?

करके सीखना ।

12. थार्नडाइक का सीखने का मुख्य नियम है?

1.परिणाम का नियम, 2. अभ्यास का नियम,

3. तत्परता का नियम ।

13. सुल्तान चिम्पांजी का परीक्षण किस

मनोवैज्ञानिक ने किया था तथा उस

सिद्धांत का नाम क्या है?

कोहलर ने -अन्तर्दृष्टि का सिद्धांत

14. कक्षा - कक्ष अधिगम के लिए कौनसी

विधि का प्रयोग किया जा सकता है?

वाद - विवाद विधि ।

15. थार्नडाइक ने कितने गौण नियम

प्रतिपादित किये है?

पाँच नियम ।

Similar questions