सुझाव पत्र कैसे लिखते है?
Answers
सुझाव पत्र कैसे लिखते है?
'पत्र' का शाब्दिक अर्थ हैं, 'ऐसा कागज जिस पर कोई बात लिखी अथवा छपी हो'। पत्र के द्वारा व्यक्ति अपनी बातों को दूसरों तक लिखकर पहुँचाता हैं।
पत्र का महत्व जीवन में हमेशा बनी रहती है| पत्र जो काम कर सकते है वह आज के समय के आधुनिक साधनों में वह बात नहीं है| पत्र का एहसास आज के फोन , sms , आदि पूरा नहीं कर सकते| दुनिया का सारा साहित्य पहले से अभी तक पत्रों पर आधारित है|
पत्र दो प्रकार के होते है :
औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।
अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है |
शिकायत पत्र और निवेदन औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।
1.बस में छुटे सामान के बारे में परिवहन अधिकारी को सूचना पत्र
सेवा में ,
प्रबंधक महोदय,
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम,
शिमला 171001.
विषय: बस में छुटे सामान के बारे में
महोदय,
मेरा नाम मीना शर्मा है| मैं 2-03-2019 को शिमला से सोलन जाने वाली बस से सोलन गई थी| बस का नंबर H.P 37 F 16290. यह शिमला से 11 बज़े चलती है और 1 बज़े सोलन पहुंचती है |
उस दिन जल्दी में मेरा बैग रह गया उसमें मेरे जरूरी कागज़ थे जो उस बैग में है | यह जरूरी कागज़ मुझें आगे बहुत काम आने है इनका मिलना बहुत जरूरी है | आपसे निवेदन है की आप मेरे सामान का पता लगायें| यह मेरा नंबर 232323232 है | सामान मिलने पे मुझे इस नंबर पे बताये आपकी महान कृपा होगी|
सधन्यबाद .
भवदीय,
मीना शर्मा
सी.पी.आर.आई
शिमला |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|