Hindi, asked by hy534323, 4 months ago

सिक्किम के ब्यूटी के बारे में बताइए​

Answers

Answered by TanyaDhurwey6
3

Answer:

उत्तर पूर्व का सिक्किम राज्य प्रकृति की सुंदरता का एक खूबसूरत नमूना है। ... सिक्किम पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में चीनी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तथा दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि इस राज्य का आकार अंगूठे जैसा है। यहां के बर्फीले पहाड़, विशाल पेड़ और पारंपरिक धरोहर देखते ही बनते हैं।

Explanation:

I hope it helps

Answered by deepika469462
1

Explanation:

हिमालय की गोद में बसा भारत का छोटा-सा राज्य है सिक्किम, जिसे 'पूर्व का स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यहां के आसमान को छूती हुईं धुंध से ढंकी पहाड़ियां. तीस्ता नदी का कल-कल करता हुआ पानी पहाड़ों की सैर करता हुआ मैदानों में उतरता है. कुछ इस तरह सिक्किम में बसती है प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती...

1. गंगटोक सिक्किम की राजधानी गंगटोक बेहद मनमोहक है. पहाड़ियों की ढलान पर दोनों ओर आकर्षक इमारतें दिखाई देती हैं. शहर में पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक जीवनशैली का अनोखा मेल देखने को मिलता है. यह एक खूबसूरत शहर है जहां जरूरत की हर आधुनिक चीजें आसानी से मिल जाती हैं.

2. युक्सोम यह सिक्किम की पहली राजधानी थी. कहते हैं सिक्किम के पहले श्रेष्ठ शासक ने 1641 में तीन विद्वान लामाओं से युक्सोम का शुद्धिकरण कराया था. नोर्बुगांगा कोर्टेन में इस समारोह के अवशेष आज भी मौजूद है. सिक्किम का इतिहास ही यहां से शुरू होता है, इसलिए इस जगह को पवित्र स्थान समझा जाता है. युक्सोम फेमस माउंट कंचनजंघा की चढ़ाई के लिए बेस कैम्प भी

सोम्गो लेक यह झील एक किलोमीटर लंबी, अंडाकार है. स्थानीय लोग इसे बेहद पवित्र मानते हैं. मई और अगस्त के बीच झील का इलाका बेहद खूबसूरत हो जाता है. सोम्गो लेक में दुर्लभ फूल देखे जा सकते हैं. इनमें बसंती गुलाब, आइरिस और नीले-पीले पोस्त शामिल हैं. झील में जलीय जीव और पक्षियों की कई प्रजातियां मिलती हैं. यह जगह लाल पांडा के लिए भी जानी जाती है. सर्दियों में झील का पानी जम जाता है.

Similar questions