Biology, asked by ds1047352, 5 months ago

सिक्किम में मिट्टी के प्रकार​

Answers

Answered by shishir303
46

सिक्किम में मुख्यतः पर्वतीय मिट्टी पाई जाती है।

पर्वतीय मिट्टी मुख्यतः भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। यह भारत के पहाड़ी क्षेत्र में जैसे कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में यह मिट्टी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

पर्वतीय मिट्टी की प्रकृति अम्लीय होने के कारण इसमें ह्यूमस की मात्रा अधिक पाई जाती है। इस तरह की मिट्टी में पोषक तत्वों जैसे कि पोटाश, चूना, नाइट्रोजन, फास्फोरस की कमी होती है।

ये मिट्टी पूर्ण विकसित मिट्टी नही मानी जाती इस कारण इसमें फसल उगाने के लिए अधिक मात्र में उर्वरकों की आवश्यकता पड़ती है। पर्वतीय मिट्टी में मुख्यतः चाय, कॉफी, मसाले, गेहूँ, मक्का, जौ फसलें उगाई जाती हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by ag2935178
19

Sikkim ke Mitti ke Prakar

Similar questions