Social Sciences, asked by salimkhan17381, 3 months ago

सिक्किम में वस्त्र कैसे पहने जाते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
7

Explanation:

लेप्चा पुरुषों की पारंपरिक वेशभूषा थोकोरो-दम है जिसमें एक सफेद पाजामा येन्हत्से, एक लेपचा शर्ट और शंबो, टोपी शामिल है। पुरुष पोशाक की बनावट खुरदरी और लंबे समय तक चलने वाली होती है, जो खेत और जंगल में हार्डी शौचालय के लिए उपयुक्त है। भूटिया नर की पारंपरिक वेशभूषा में खो भी शामिल है, जिसे बाखू के नाम से भी जाना जाता है।

Answered by neelamsinghal40
0

Answer:

सिक्किम की वेशभूषा – Information About Sikkim Dress In Hindi

सिक्किम के लेप्चा समुदाय के पुरुष वर्ग की पारंपरिक वेशभूषा ‘थोकोरो-दम‘ कहलाता है। जिसमें सफेद पजामा, शर्ट और टोपी सम्मिलित होती है। यहाँ के भूटिया समुदाय के लोगों के वेशभूषा को खो कहा जाता है। जिसमें भोटिया जनजाति के स्त्री-पुरुष लंबा चोंगा धारण करते हैं।

भोटिया के वेशभूषा खो को बाखू के नाम से भी जानते हैं। इसके अलाबा यहाँ रहने वाले नेपाली समुदाय के वेशभूषा में नेपाली संस्कृति की झलक मिलती है। यहाँ करीब सभी जाति की स्त्रियाँ सोना, तरह-तरह के मोतियों और फीरोजी पत्थर के आभूषण धारण करती हैं।

Similar questions