Hindi, asked by panchalranjanben657, 7 months ago

“सड़क के दोनों ओय .............. ऩेड़ खड़े हैं” ​

Answers

Answered by rg337180
0

जागरण संवाददाता, मेवात : तावडू के सदर बाजार में जाने वाली मेन सड़क के बीचों बीच खड़े पेड़ों को सड़क निर्माण के महीनों बाद भी नहीं हटाया गया है, जिससे वहां हर समय जाम की समस्या बनी रहती है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना कि मेन बाजार की सड़क को बनी महीनों बीत गया है, लेकिन आज तक उन पेड़ों को बीच सड़क से उखाड़कर दूसरी जगह री-प्लांट नहीं कराया गया है। इससे वहां से आने जाने वालों को हर समय कोई बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। लोगों ने बताया कि तावडू के गोल चक्कर से सड़क शुरू होते ही सड़क के बीच में दर्जनों पेड़ खड़े हैं, जिनमें वाहनों के टकराने का डर भी बना रहता है। सुखबीर, असलम, नूर मोहम्मद, तारिफ, अख्तर, हासिम, जुबेर, जमशेद, असगर, छोटूराम, सुनील सहित कई लोगों का कहना है कि दर्जनों पेड़ सड़क के बीचों बीच खड़े हैं, जिन्हें संबंधित विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी नहीं हटाया। इस कारण बाजार में भी अक्सर जाम लगा जाता है। हालांकि रोड फोरलेन है, लेकिन पेड़ों के बीच सड़क पर होने से वहां से एक वाहन भी ठीक से नहीं निकल पाता और जाम की समस्या बन जाती है। उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़े पेड़ रात में दिखाई नहीं देते और वाहन इनसे टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। कभी कभार तो ये पेड़ बड़े हादसों का कारण भी बन जाते हैं, लेकिन फिर भी संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क के बीच खड़े पेड़ों को उखाड़कर दूसरी जगह रि-प्लांट कराए जाए, जिससे रोड और खुला हो सके।

Similar questions