Hindi, asked by shivamshakya63164, 8 months ago

स्कूल जाने की उम्र में बच्चे को काम करते हुए और भीख मांगते हुए देख कर आपको कैसा लगता है? अपने विचारों को किसी प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर व्यक्त करें​

Answers

Answered by bhatiamona
12

स्कूल जाने की उम्र में बच्चे को काम करते हुए और भीख मांगते हुए देख कर आपको कैसा लगता है? अपने विचारों को किसी प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर व्यक्त करें​

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: स्कूल जाने की उम्र में बच्चे को काम करते हुए और भीख मांगते हुए देख कर अपने विचारों को समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर व्यक्त करने के लिए पत्र

महोदय,

           मेरा नाम सुमित शर्मा है| मैं शिमला शहर का रहने वाला निवासी हूँ| मैं अपने लोकप्रिय अमर उजाला समाचार पत्र के माध्यम स्कूल जाने की उम्र में बच्चे को काम करते हुए और भीख मांगते हुए देख कर अपने अनुभवों और विचारों को समाचार पत्र के जरिए सरकार को बताना चाहता हूँ कि स्कूल जाने की उम्र में बच्चों को काम करना पड़ता है| उन्हें जगह-जगह काम करना पड़ता है| आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

                                सड़कों में, होटलों में, घरों में छोटे-छोटे बच्चों को देखकर बहुत दुःख होता है| इस उम्र में उन्हें स्कूल जाने की बजाए यह काम करना पड़ता है| बहुत से बच्चों की मज़बूरी होती है उन्हें काम करने पड़ते है| बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को अपनी आमदनी का हिस्सा बना लेते ही| उन्हें काम के लिए भेज देते है| हम सबको इसके बारे में सोचना चाहिए और छोटे बच्चों से काम करवाने के लिए रोक लगानी चाहिए| बच्चे की कोई भी मज़बूरी क्यों न हो| हमें बच्चों का बचपन उनसे नहीं छिनना चाहिए| इनकी मदद करनी चाहिए | इनकी पढ़ाई के मदद करनी चाहिए| आशा करता हूँ आप इस विषय पर मेरे विचरों को प्रकाशित करेंगे और देश की जनता तक मेरे विचारों को साँझा करेंगे|

धन्यवाद!  

भवदीय,

सुमित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13280749

Aapane Ek Kavita likhi Hai Iske Prakashan Hetu Dainik Jagran ke sampadak ko Patra likhiye​

Similar questions